नवादा में मैथिलि ठाकुर के गीत- आझू मिथिला नगरिया निहाल सखिया, चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया, पर कैसे झूम उठे श्रोता, पढ़ें पूरी खबर 

ककोलत महोत्सव पर मैथिली ठाकुर ने दिया एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति, कहा बिहारी होने पर हमें है गर्व, तीन दिनों तक चला रंगारंग कार्यक्रम 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में मनाया जा रहा तीन दिवसीय ककोलत महोत्सव पर मैथिली ठाकुर ने ऐसा समा बांधा कि हर लोग झूम उठे। शुक्रवार को देर रात्रि तक जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक हरिश्चन्द्र स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या में मैथिली ठाकुर की शानदार प्रस्तुति हुई। ककोलत महोत्सव-2025 के दूसरे दिन सांस्कृति संध्या में लोक संगीत से मैथिली ठाकुर ने अपनी संगीत से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

उनका गीत सुनकर दर्शक झूम उठे। मैथिली ठाकुर ने अपनी लोकगायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैथिली ठाकुर अपने भाई और कलाकारों के साथ जैसे ही मंच पर आयी, तालियों की गड़गड़ाहट से नवादा के लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया, फिर उन्होंने लोकगीतों और भजन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

सबसे पहले मैथिली ने बिहार की भूमि को नमन करते हुए कहा कि उन्हें भी बिहारी होने पर गर्व है। मैथिली ठाकुर ने हिंदी और मैथिली के लोकगीत और भजन गाये और दर्शक इस दौरान झूमते नजर आये। छठ गीत, भोले बाबा का गीत, आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया, जैसे-लोकगीत मैथिली ठाकुर गा रही थी, उस वक्त पूरा नवादा उन्हें सुन रहा था।

कई लोगों के फरमाईश पर भी उन्होंने भजन की प्रस्तुति दी। जिला प्रशासन की तरफ से विधि-व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी, साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से एलसीडी टीवी स्क्रीन ग्राउंड में भी लगायी गयी थी, ताकि लोग मंच के परफॉर्मेंस को देख सके।

इसके अतिरिक्त जो लोग कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा अपने फेसबुक पेज डिस्ट्रीक्ट एडमीनिस्ट्रेशन, नवादा पर लाईव टेलीकास्ट भी किया जा रहा था। कार्यक्रम के अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा गायिका मैथिली ठाकुर एवं उनके साथियों को मोमेंटो और स्टॉल देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश, गोविंदपुर विधायक मो कामरान, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद, एसडीओ सदर  अखिलेश कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता राजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय मो इमरान परवेज, सदर एसडीपीओ-वन हुलास कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिन्हा,

वरीय उपसमाहर्त्ता सह प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में दर्शकगण मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को सांस्कृतिक संध्या में नवादा के स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई, जो देर शाम तक चलता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *