होली मनाने से पहले जान लें डीएम-एसपी ने क्या किया फरमान जारी, पढ़ें पूरी खबर

होली में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की हुई प्रतिनियुक्ति

Report by Nawada News Xpress

नवादा/ सूरज कुमार

रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए डीएम रवि प्रकाश एवं एसपी अभिनव धीमन की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में सबसे पहले जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए शांति समिति के सदस्यों से फिडबैक प्राप्त किया गया। शांति समिति के सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों के संबंध में फिडबैक दिये। सभी शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि होली को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए हमलोग जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। शांति समिति के सदस्य भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सक्रिय और सजग रहेंगे। 

डीएम ने किया अफवाहों से बचने की अपील

डीएम ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व को मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस प्रशासन द्वारा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। समिति के सदस्यों ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हमलोग सामाज के लोगों को संदेश पहुंचायेंगे कि इस होली के पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाएं। 

शांति समिति के सदस्यों ने किया अश्लील गाना और डीजे पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध

साथ ही अश्लील गाना और डीजे पर प्रतिबंध लगाने के लिए शांति समिति के सदस्यों के द्वारा कहा गया। समिति की बैठक में डीएम ने कहा कि होली पर्व शांति समिति के सहयोग से शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाया जाय। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गहन निगरानी करने की आवश्यकता है। होलिका दहन के उपरांत उकबारी जलाते हैं जो फसल लगी खेतों में या दूसरे घरों पर फेंकते हैं, उसपर भी निगरानी की जायेगी। सभी प्रतिनिधि भी इस अवसर पर सजग और सतर्क रहेंगे। 

शराब पीने वालों की ब्रेथ एनेलाइजर से होगी जांच

त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने के लिए सभी चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनेलाईजर के द्वारा शराबियों की गहन जांच की जायेगी। शराब पीनेवाले व्यक्ति के पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया जायेगा। काफी संख्या में पुलिस बाईकर्स के माध्यम से भी गहन गश्ती की जायेगी। सभी गाड़ियों को जांच करने का सख्त निर्देश दिया गया है। शरारती तत्वों की पहचान के लिए कई टीम को लगाया गया है। 

सभी संवेदनशील स्थलों पर बाईक द्वारा पुलिस बलों की होगी गश्ती

वहीं एसपी श्री धीमन ने बताया कि होली के पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गयी है। संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा रहा है। सभी संवेदनशील स्थलों पर बाईक द्वारा पुलिस बलों की गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। सभी बाईकर्स (लहेरिया कट) पर कड़ी नजर रखी जायेगी। ट्रीपल लोडिंग एवं बाइक स्पीड से चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। 

सोशल मीडिया पर रखी जायगी विशेष नजर

बैठक में सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी न फैल सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी समुदायों के प्रमुख लोग समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार को संपन्न कराने में सहयोग करेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर व रजौली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा, रजौली व पकरीबरावां, गोपनीय प्रभारी तथा मुख्य पूर्व वार्ड पार्षद सहित सभी शांति समिति के सदस्य आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *