अग्निशमन की दो गाड़ियों से आग पर पाया गया काबू, बाल-बाल बचे लोग, भीआईपी कॉलनी में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से हुई वारदात
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा शहर के भीआईपी कॉलनी स्थित रिहायशी इलाके में मंगलवार की देर शाम अचानक एक बिचाली लोड पिकअप ट्रक में आग लग गई। इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गया। स्थानीय लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाया और नगर थाना को इसकी सूचना दी।

वहीं स्थानीय निवासी संजय यादव ने अग्निशमन विभाग सूचना दिया। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची दमकल की दो वाहनों ने काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग ने बताया कि मंगलवार की देर शाम बिचाली लोड पिकअप ट्रक में आग लगने की सूचना संजय यादव के द्वारा मिली।

गाड़ी नंबर- BR-27G/3518 जो संजय यादव का ही था। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर अग्निशामालय से एक छोटी वाहन एवं एक बड़ी दमकल वाहन दमकल कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाकर अग्निशामालय वापस आए।

उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण बिजली के खंभे से लटका हुआ तार से बताया गया है। विद्युत चिंगारी से जैसे ही अगलगी की घटना हुई वहां मौजूद नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने विद्युत विभाग को सूचना देकर लाईन कटवाया।

बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर अगलगी की घटना घाटी वहां पर एक ट्रांसफार्मर लगा था, जिसमें शॉट सर्किट से आग निकल रहा था और उसका तार भी टूटकर लटक रहा था। ट्रांसफार्मर का चिंगारी ट्रक पर लोड बिचाली पर गिरने से अगलगी की घटना हुई। हालांकि इस घटना में कोई हताहात की सूचना नहीं है।
