जन्मदिन व मकर संक्रांति के अवसर पर डॉ अनुज ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर लिया आशीर्वाद, पढ़ें पूरी खबर

शहर के कुंती नगर मॉडर्न स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम, बधाई देने वालों की लगी रही तांता, कहा जन्मदिन मनाना है तो कुछ अच्छा किजिए, हरा भरा माहौल बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उन्हें संरक्षित करें

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजसेवी सह मॉडर्न समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर, नवादा के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों का पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर मॉडर्न समूह के अध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है, यह जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत है इसकी आवश्यकता सबको समझनी होगी। पौधारोपण के साथ इसके संरक्षण पर भी ध्यान रखने की आवश्यकता है।

हम सभी का दायित्व है कि हरा भरा माहौल बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उन्हें संरक्षित करें। उन्होंने कहा कि जन्मदिन मनाना है तो कुछ अच्छा किजिए। मकर संक्रांति और जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने सैकड़ों वृद्धजन, महिलाओं एवं जरूरतमंदों को दही चूड़ा तिलकुट खिलाकर एवं ठंड से बचने के लिए कंबल देकर आशीर्वाद लिया।

मौके पर उपस्थित त्रिवेणी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर जन्मदिन की बधाई दी गई। बधाई देने वालों में से मॉडर्न समूह के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, उप्राचार्य, शिक्षकगण, मीडिया बंधुगण एवं उनके चाहने वालों में नारदीगंज प्रखंड के जिला परिषद देवा चौहान, अनिल चौहान, अधिवक्ता अनिल कुमार,

समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, कहुआरा पंचायत के उप मुखिया दीपक कुमार एवं उपसरपंच अनिल कुमार, समाय पंचायत के पंचायत समिति गोरेलाल सिंह,नगर परिषद नवादा वार्ड 23 के सदस्य अधिवक्ता शमीम अहमद परवेज, वार्ड 25 के सदस्य मो रिजवान आलम, मो फैज, वार्ड 34 के सदस्य अनवर आलम,

मो मुख्तार खान, मो शफीर खान, अनिता कुमारी, रुबी कुमारी, विपिन कुमार, दिलीप कुमार, अरुण कुमार, सोनू कुमार, अनिरुद्ध कुमार, ईश कुमार, पचाढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया महेश कुमार, संजय कुमार तथा मनोज कुमार आदि ने जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके कुशल मंगल की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *