नवादा के हिसुआ पहुंचे प्रशांत किशोर ने क्यों कहा अपने बच्चों के भविष्य बनाने के लिए बदलें बिहार और चुनें जनसुराज को, पढ़ें पूरी खबर

जन सुराज उद्घोष यात्रा को सम्बोधित करते हुए कहा आप ऐसी सरकार चुनें जो जमीनी हकीकत को समझे और आम जनता के मुद्दों को दे प्राथमिकता

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत प्रशांत किशोर शुक्रवार को एक दिवसीय दौर पर नवादा जिला अंतर्गत हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के राजगीर रोड स्थित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान जन सुराज के नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर का बड़ा सा फूल का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार चुन्नू ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने किया। प्रशांत किशोर ने अपने सम्बोधन में भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। 

देश में नफरत व तुष्टिकरण की राजनीति हानिकारक- पीके

उन्होंने कहा कि आतंकी हमले को धर्म से जोड़कर भाजपा समाज में नफरत पैदा करना चाहती है।  देश में नफरत-तुष्टिकरण की राजनीति हानिकारक है। उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा के नफरत की राजनीति हो या अन्य दलों की तुष्टिकरण की राजनीति, दोनों ही समाज के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि जीविका दीदी, विकास मित्र और टोला सेवक चाहे जितना प्रचार करें,

जनता अब नीतीश कुमार को वोट नहीं देगी। प्रशांत किशोर ने शराबबंदी पर कहा कि राज्य में शराब की दुकानें तो बंद हैं, लेकिन शराब हर जगह उपलब्ध है। अवैध बिक्री और होम डिलीवरी खुलेआम हो रही है, यह कानून अब सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है। हमारी सरकार बनी तो इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे। 

पलायन रोकना होगी पहली प्राथमिकता

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राज्य से हो रहे मजदूरों के पलायन को गंभीर मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि लाखों मजदूर आजीविका के लिए बिहार से बाहर जा रहे हैं, जो राज्य के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। उनकी सरकार बनने पर स्थानीय उद्योगों, कृषि और सेवा क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे ताकि पलायन को रोका जा सके।

पीके ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी प्रशांत किशोर ने सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री चुनावी सभाओं में सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं। गरीबों के पैसे से की जा रही इन रैलियों से जनता को कोई लाभ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम से मेरा अपील है कि वो जनता के पैसों से चुनाव प्रचार करना बंद कर दें। साथ ही, उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह जनता की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान दें।

जागरूक होकर जनसुराज को वोट देने की अपील

प्रशांत किशोर ने अंत में बिहार की जनता से अपील किया कि वे जागरूक होकर मतदान करें। साथ ही वो ऐसी सरकार चुनें जो जमीनी हकीकत को समझे और आम जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दे।

मौके पर हिसुआ प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, गोपाल कृष्ण, कृष्णा मुरारी, इन्द्रदेव कुशवाहा, गायत्री देवी, सूर्यदेव वर्मा, अफरोज आलम, मो कलाम तथा जयलाल अदरखी आदि ने भी जनसभा को सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *