नवादा जिले के शाहपुर पशु हाट आये खगड़िया के व्यापारियों के साथ लूट की घटना को दिया गया अंजाम, गोली लगने से घायल चालक पावापुरी रेफर, घटना स्थल पर पहुंचे एसपी, कहा जल्द अपराधियों की होगी गिरफ्तारी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के शाहपुर थाना से सटे पशु हाट पर अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की सुबह जमकर गोलीबारी करते हुए खगड़िया जिले से आये पशु व्यापारियों से लाखों रूपये लूटकर फरार हो गये। इस दौरान अपराधियों ने व्यापारियों के वाहन चालक को गोली मारकर जख्ती कर दिया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय बौरी पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्स्कों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया, जिसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बता दें कि एसएच-83 बाघीबरडीहा-सरमेरा पथ पर शाहपुर थाना क्षेत्र से महज 5सौ गज की दूरी पर रहे शाहपुर पशु हाट की घटना है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहषत कायम हो गया है। बताया जा रहा है कि सप्ताहिक पशुहाट यहां का बहुत प्रचलित है, जहां राज्य के कई जिलों से पशु व्यापारी पशुओं की खरीदारी करने पहुंचते हैं। सोमवार की सुबह अपराधियों ने अंधाधुंन फायरिंग कर दहशत फैला दिया।
जानकारी अनुसार जिस पशु व्यापारियों पर गोलीबारी की गई वह सभी खगड़िया जिले के मानसी से पशु की खरीदारी करने पहुंचे थे, तभी उनके बोलेरो वाहन पर चार की संख्या में रहे अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग करते हुए वाहन का शीषा तोड़ दिया और उस पर सवार वाहन चालक खगड़िया निवासी 23 वर्षीय मिथुन कुमार के कंधे में गोली लग गई। जिसके बाद बोलेरो में एक बैग में रखे 19 लाख रूपये लूटकर फरार हो गये।
गाड़ी में ही साथ आए साबिर अली ने बताया कि अचानक अपराधी आए और गोलीबारी करने लगे। गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग में रखे 19 लाख रूपये लेकर फरार हो गए। विरोध करने पर चलाक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। इस घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी महेश चौधरी की देखरेख में फॉरेंसिक टीम ने जांच की तो मौके से एक जिंदा कारतूस और 7-8 खोखा मिला है। इस मामले को लेकर एसपी अभिनव धीमन घटना स्थल पर पहुंचे और पूरी घटना का तहकीकात किया।
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी, कहा जल्द पकड़े जायेंगे अपराधी
घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 7.30 बजे शाहपुर थाना को सूचना मिली के शाहपुर बाजार स्थित मवेशी हाट में कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया एवं उसके पास से 19 लाख रुपए लूट लिया गया है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए
तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच सर्व प्रथम जख्मी व्यक्ति को ईलाज के लिए पावापुरी अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि सोमवार की सुबह करीब 6-7 लोग मवेशी खरीदने आये थे, इसी क्रम में कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा उक्त घटना को कारित किया गया है।
घटना की प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। उन्होने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है एवं एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किया गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि जल्द ही कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी साथ ही अग्रतर अनुसंधान जारी है।