इंसानियत का जज्बा लिए डॉ अनुज पहले ठंड से गरीबों को बचाया, अब अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर किया आर्थिक सहयोग, दिया हर संभव मदद करने का भरोसा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज ने इंसानियत और मानवता का जो मिसाल प्रस्तुत किया है वह काबिले तारीफ है। डॉ अनुज न तो जनप्रतिनिधि हैं और ना ही कोई सरकारी अधिकारी हैं, फिर भी गरीब व पीड़ित लोगों के लिए मसीहा बनकर उनके हर दुख में सहयोग करने पहुंच जा रहे हैं।

पिछले दिनों ठंड में हजारों गरीब व लाचार लोगों को कंबल देकर राहत पहुंचाने का काम कर चुके हैं। वहीं जिले के नारदीगंज प्रखंड में बीते सप्ताह एक बड़ी आग लगने से स्थानीय नागरिक भयभीत हैं। बीते शनिवार की रात्रि नारदीगंज बाजार के वार्ड संख्या-10 एवं 11 के बीच सड़क किनारे पांच दुकान अज्ञात कारणों से आग की चपेट में आ गया था।

जब तक लोग गुहार मचाते और आग को बुझाने का प्रयास करते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पांचों दुकानें बुरी तरह से जलकर राख हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही नवादा के जाने-माने समाजसेवी शिक्षाविद डॉ अनुज सिंह अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे।

पीड़ित परिवारों से मिलकर अग्निकांड से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। इस अग्निकांड में मो शाहीद सब्जी विक्रेता, मो छोटू मियां सब्जी विक्रेता, मो लाल मुनी मियां सब्जी विक्रेता, सुनील चौरसिया पान विक्रेता तथा अनिल चौरसिया पान विक्रेता के दुकानें जलकर राख हो गया।

आग लगने से साधारण व्यवसाय करने वाले इन परिवारों को हजारों की क्षति हुई। इस दुख की घड़ी में पीड़ित लोगों से मिलकर डॉ अनुज ने आर्थिक सहयोग किया, ताकि पुनः ये लोग अपना व्यवसाय को शुरू कर सके और परिवार की जीवकोपार्जन के लिए उचित व्यवस्था कर सके।

उन्होंने यह भी कहा कि आग लगने की घटना की जांच प्रशासन को करनी चाहिए और उचित मुआवजा देनी चाहिए। घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक दुकानदार ने कहा कि हम शब-ए-बारात की तैयारी में लगे थे। इस हादसे में हमारा बड़ा नुकसान हुआ है।

डॉ अनुज ने आश्वासन दिया कि वह पीड़ितों के साथ खड़े रहेंगे। उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। बता दें कि घटना के बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से आग लगने के कारणों की जांच करवाने की बात भी कही।
