मुंगेर में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट। मारपीट में दोनों पक्षों से चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल। सभी घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती।
दरअसल मुंगेर के पुरबसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजी सुजान में गुरुवार की शाम दो पक्ष के बीच हुई जमकर मारपीट की घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद तारीक उर्फ ओनम और मोहम्मद अरबाब जबकि दूसरे पक्ष से नासिर की बहन कौशर प्रवीण शामिल है।
सभी को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रूप से घायल कौशर प्रवीण को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वही इस मामले में मोहम्मद नासिर उर्फ मिंटू ने बताया कि तारीक और उसका भाई मोहम्मद अरबाब अक्सर शराब के नशे में गाली गलौज करता है।
गाली गलौज से मना करने पर सभी भाई उससे उलझ गए। तभी दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। वही पूरबसराय थाना अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।