मुंगेर में रविवार की देर रात सुल्तानगंज- देवघर मुख्या मार्ग के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नवगाई गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक दोनों युवक की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीदारगंज पंचायत के जनकपुर गांव के मिस्त्री टोला निवासी नंदकिशोर शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार और दूसरा युवक गांव के ही विपिन साह के 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। दोनों मृतक युवक देर रात बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के बदला गांव से अपनी बहन के घर से शादी समारोह से वापस घर आ रहे थे कि तभी नवगाई के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बता दें कि दोनों युवक आपस में दोस्त है। वही घटना की सूचना मिलते ही संग्रामपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वही घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है। और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।