मुंगेर जिले के चौक बाजार में मंगलवार को एक विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जब रेडीमेड दुकानदार और ठेला चालक के बीच कहासुनी मारपीट और चाकूबाजी में बदल गई। यह विवाद एक ठेला चालक द्वारा दुकान के सामने ठेला लगाने को लेकर हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में रेडीमेड दुकान संचालक नवल किशोर मंडल, उनका पुत्र प्रियांशु कुमार, एक अन्य दुकानदार शिवम राज और ठेला चालक मो. शोएब घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। चाकूबाजी और मारपीट करने वाले ठेला चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली थाना भेज दिया।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
जानकारी के अनुसार, बाटा चौक से पंडित दीनदयाल चौक के बीच स्थित चौक बाजार में एक रेडीमेड दुकान के सामने पपीता बेचने वाले ने अपना ठेला लगा दिया था। बाजार में होली को लेकर भीड़-भाड़ थी, और ग्राहक दुकान तक पहुंचने में असमर्थ हो रहे थे। जब दुकानदार नवल किशोर मंडल और उनके पुत्र प्रियांशु कुमार ने ठेला चालक को ठेला हटाने को कहा, तो विवाद शुरू हो गया।
मारपीट और चाकूबाजी में तब्दील हुआ झगड़ा
देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान ठेला चालक मो. शोएब ने अपने पास रखे पपीता काटने के चाकू से हमला कर दिया। चाकू से नवल किशोर मंडल के पेट पर हल्की चोट आई, जबकि उनके बेटे प्रियांशु कुमार के गले पर गहरा कट लग गया। इसी बीच, पड़ोसी दुकानदार शिवम राज बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उनके हाथ पर भी चाकू लग गया। वहीं, झगड़े के दौरान ठेला चालक भी घायल हो गया।
बाजार में मची अफरा-तफरी
चाकूबाजी की घटना के बाद पूरे चौक बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच गुस्से में आकर ठेला चालक ने बीच सड़क पर अपना ठेला पलट दिया, जिससे ठेले पर रखा पपीता सड़क पर बिखर गया और खराब हो गया।
पुलिस ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने तुरंत ठेला चालक मो. शोएब को हिरासत में लिया और उसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहीं, अन्य घायलों का भी अस्पताल में इलाज किया गया।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे झगड़े
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब चौक बाजार में ठेला लगाने को लेकर दुकानदारों और ठेला चालकों के बीच झगड़ा हुआ हो। इससे पहले भी इसी तरह के विवाद हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला हिंसक रूप ले चुका है।
बाजार में तनावपूर्ण माहौल
घटना के बाद चौक बाजार में अभी भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।