दरअसल मुंगेर में सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मानने को लेकर हवेली खड़गपुर थाना परिसर में मंगलवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में शांति समिति सदस्य जनप्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं सरस्वती पूजा कर रहे विद्यार्थियों ने भाग लिया।
बैठक में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से करने की बात कही गई। बैठक को संबोधित करते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष नें कहा कि पूजा कर रहे समिति के लोगों से लाइसेंश लेने की अपील की। साथ ही हर हाल में ससमय सभी जगहों की मूर्ति का विसर्जन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी पूजा या जुलूस में डीजे पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा।
वहीं लाउडस्पीकर माइक बजाने के लिए भी लाइसेंस लेना होगा। रात के दस बजे के बाद बाजा बजाने वाले पर कानूनी करवाई की जाएगी। साथ ही अश्लील गाना और अशांति फैलाने वाले, नशा आदि का सेवन करने वाले पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। और किसी प्रकार का हुड़दंग या अश्लीलता करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। और वैसे लोगों को हर हाल में जेल की हवा खानी पड़ेगी।
वही हर गांव, चौक चौराहों पर जगह जगह पुलिस की गश्त रहेगी। उन्होंने नगर परिषद और पंचायत के जनप्रतिनिधि से किसी प्रकार का कोई अफवाह, अशांति फैलाने वालों की सूचना देने की अपील की। ताकि अफवाह फैलाने वाले, गलत करने वाले या अश्लील गाना या डीजे बजाने वाले, हुड़दंग करनेवाले पर अविलम्ब कार्यवाई किया जा सके। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर कीर्ति कुमारी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह गजनिफर अली खान शंभू केसरी डॉ अशोक सिंह शत्रुघन यादव कुंदन सिंह राकेश चंद्र सिंह मोहम्मद तसलीम शिव शंकर चौधरी रजनीश झा समेत कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।