मुंगेर के श्री कृष्णा सेतु पुल पर दो दिनों तक वाहनों के परिचालन रहेगा बंद जानिए क्यों

मुंगेर के गंगा नदी पर बने श्री कृष्णा सेतु पुल पर आज से 2 दिनों तक वाहनों का परिचालन रहेगा बंद। आज से सेतु पर स्पैन लोड जांच करने का काम हो रहा है, जिसके लिए चेन्नई से साइंटिस्टों की एक टीम मुंगेर पहुंची है और इसी को लेकर वाहनों के परिचालन को बंद रखा गया है।

रिपोर्ट :- रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर-खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बने श्रीकृष्ण सेतु पर आज गुरुवार और शुक्रवार दो दिन कुछ घंटों के लिए वाहनों का परिचालन बिल्कुल बंद रहेगा। इसको लेकर एनएचएआइ ने मुंगेर और बेगूसराय के डीएम के साथ रेलवे को भी पत्र भेज दिया है। श्रीकृष्ण सेतु डबल डेकर पुल है। जिसके ऊपर से वाहनों का परिचालन होता है। तो नीचे से ट्रेन गुजरती है।

दरअसल सेतु पर स्पैन लोड जांच करने का काम हो रहा है, जिसके लिए चेन्नई से साइंटिस्टों की टीम मुंगेर पहुंची है और इस स्पैम लोड जांच को लेकर परिचालन बंद रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुगेर गंगा नदी पर मुंगेर-खगड़िया के बीच बने श्रीकृष्ण सेतु पुल पर दो दिनों तक साढ़े तीन घंटे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। एनएचएआइ ने इसके लिए गुरुवार और शुक्रवार को ब्लॉक लिया है।

वही गुरुवार को दिन के 11 से 12.30 बजे और दो से चार बजे तक परिचालन बंद रहेगा। इसी तरह शुक्रवार की सुबह आठ बजे और 9.30 बजे तक और 11 से एक बजे दोपहर तक पुल पर वाहन नहीं चलेंगे। बंद के दौरान श्रीकृष्ण सेतु के बने गार्डर की जांच होगी। वाहनों के दवाब से सेतु को कोई नुकसान नहीं पहुंचे, चेन्नई से आए अभियंताओं की टीम ऐसी कई बारीक बिंदुओं की जांच करेगी।

सेतु के बंद रहने से मुंगेर के अलावा दूसरे जिलों के लोग विक्रमशिला सेतु या फिर राजेंद्र सेतु का सहारा ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *