दरअसल मुंगेर में आज 30 जनवरी 2025 को मुंगेर मंडल कारा में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बंदी दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कई बंदियों की समस्याओं से रूबरू हुए तथा उनकी समस्याओं के शीघ्र निष्पादन की बात कही। इस अवसर पर मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, जेल अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
वही बंदी दरबार में कई बंदियों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी। जिलाधिकारी ने सभी बंदियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी अपराध को छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़े। अपराध की दुनिया एक दलदल है, जिससे जुड़ कर आप न सिर्फ अपना बल्कि अपने परिवार और बच्चों का भी भविष्य अंधेरे में डालते हैं।
उन्होंने सजायाफ्ता सभी बंदियों से कहा कि आप यहां रह कर अपने आचरण में सुधार करें और यहां होने वाले विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर खुद को एक अच्छे इंसान बनाने का संकल्प लें और जब भी जेल से बाहर जाएं खुद को अपराध से दूर कर समाज की मुख्य धारा से जुड़े। जेल में रह कर यहां के कार्यों को सीखें और उसे अपने रोजगार के रूप में विकसित करें।
इससे आप खुद को आर्थिक रूप से भी सबल कर सकेंगे और अपने परिजनों का अच्छे से भरण पोषण कर उन्हें शिक्षित बनाएं। उन्होंने जेल अधीक्षक को सभी बंदियों की शिकायतों का नियमानुसार निष्पादन करने का भी निर्देश दिया।