मुख्यमंत्री के उद्घाटन करने के बाद आम लोगों के लिए खोला गया राजा रानी तालाब, तलाव खुलते ही सैलानियों की उमड़ने लगी भीड़, तालाब के मनमोहक नजारे , लाइटिंग , फाउंटेन , तालाब के चारों और बने पार्क और थ्रीडी पेंटिंग देखकर मंत्र मुग्ध हुए लोग। लोगों ने कहा इस तरह हर पार्क का हो कायाकल्प तो मुंगेर में पर्यटन को और मिलेगा बढ़ावा।
दरअसल मुंगेर के हृदय स्थली कहे जाने वाले मुंगेर किला परिसर क्षेत्र में स्थित 6.5 करोड़ की लागत से राजा रानी तालाब का काया ही पलट दिया गया है। तालाब के चारों और जहां वॉकिंग ट्रैक और पार्क को विकसित किया गया है तो वहीं, पूरे तालाब परिसर को तिरंगे के साथ साथ नीली पीली लाइट और सतरंगी लाइटों से नहा दिया गया है।
और ऊपर से तालाब के पार्क में लगा फाउंटेन तालाब की खुबसूरती को और भी बढ़ा रहा है। और दिवालों पर किया गया थ्रीडी पेंटिंग इसे और आकर्षक बना रहा है। वही तालाब के चारों और बने पार्क में लोगों के बैठने के लिए बैंचों को भी लगाया गया है। आकर्षक लाइटिंग की वजह से तालाब परिसर दुदिधा रोशनी से नहा गया है। दीवाल पर आकर्षक थ्रीडी पेटिंग की गयी है।
इस तालाब सह पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मुंगेर प्रगति यात्रा के दौरान 5 फरवरी को किए थे। जिसे अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। नगरनिगम के द्वारा संचालित इस पार्क में लोग 10 रुपया के न्यूनतम प्रवेश शुल्क के साथ परक सह तालाब का मनमोहक दृश्य का आनंद ले सकते है। पार्क के खुलते ही यहां घूमने आने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
सभी पार्क की सजावट देखेकर मंत्र मुग्ध हो गए। वही घूमने आए लोगों ने इस तालाब सह पार्क की खूबसूरती की तुलना पटना के इको पार्क से किया है। महिलाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया मुंगेर वासियों को यह सौगात काफी पसंद आया , और बताए कि पूरे बिहार में पटना के बाद इतना खूबसूरत पार्क मुंगेर में ही है । इससे पर्यटन को काफी बढ़ावा भी मिलेगा।