मुंगेर में निकल गया रंग जुलूस, देश और विदेश से आए कलाकारों ने सड़कों पर उतरकर अपनी अपनी प्रतिभाओ का किया प्रदर्शन

मुंगेर के बरियारपुर में निकाला गया रंग जुलूस। इस जुलूस में देश और विदेश से आए कलाकारों ने सड़कों पर उतरकर अपनी अपनी प्रतिभाओ का किया प्रदर्शन। देखने के लिए लोगों की उमड़ी भारी भीड़।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिले के बरियारपुर में अंग नाट्य यज्ञ के द्वारा 25 वां रजत जयंती मना रहे है। और इस महोत्सव में देश के 12 राज्यों से 300 और विदेश से आए कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस बार झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और गुजरात समेत देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी जिसमें ऑस्ट्रिया, श्रीलंका और नेपाल से भी कलाकार पहुंचे है।

और इस नाट्य महोत्सव के तीसरे और आखिरी दिन देश भर और विदेशों से आए कलाकारों के द्वारा अपने अपने राज्यों के भेष भूषा , रंग धारण किए अपने अपने क्षेत्रीय कला को प्रदर्शित करते हुए जब रंग जुलूस के माध्यम से सड़कों पर उतरे तो मानों पूरा भारत बरियारपुर में ही दिख गया। जहां न कोई रंग था न कोई भेद भाव न ऊंच नीच जात पात।

इस रंग जुलूस ने बरियारपुर के लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। तो वहीं लोगों ने भी कलाकारों के कला की काफी सराहना की। वही कलाकारों ने बताया कि मुंगेर आकर काफी अच्छा लगा और पहली बार हम लोग मुंगेर के बरियारपुर आकर कार्यक्रम में शिरकत किए है। और अपनी कला के माध्यम से कई चीजों को दिखाया। जो लोगों को भी काफी पसंद आया। और मुंगेर आकर काफी अच्छा लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *