हावड़ा से ट्रेन पकड़कर मुंगेर मैट्रिक परीक्षा देने आ रहे छात्र ट्रेन से लापता। परिजनों ने रेल थाना जमालपुर में आवेदन देकर पुलिस से लगाई मदद की गुहार। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
दरअसल हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेन से मैट्रिक परीक्षा देने मुंगेर के जमालपुर आ रहे एक छात्र ट्रेन से ही लापता हो गया। परिजनों के काफी खोज करने के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने रेल थाना जमालपुर में आवेदन देकर पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई है।
वही थाना को दिया आवेदन में लापता हुए युवक के भाई ने बताया है कि मैं सागर पासवान उम्र 22 वर्ष पिता प्रमोद पासवान घर बनारसी वासा, थाना बरियारपुर जिला मुंगेर का निवासी हूं। जो वर्तमान में हावड़ा में रहता हूं। और 15 फरवरी को हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेन से जमालपुर अपने भाई प्रियांशु कुमार के साथ मैट्रिक का परीक्षा दिलाने आ रहा था।
और ट्रेन बर्धमान स्टेशन पार करने के बाद हम दोनों भाई खाना खाने के बाद रात में अपने-अपने सीट पर सो गए। सुबह जब मेरी नींद बरियारपुर में खुली तो देखा कि सीट पर भाई नहीं है। हमने सोचा भाई बाथरूम गया होगा। इस बीच ट्रेन जमालपुर पहुंच गई। जमालपुर तक मेरा भाई नहीं मिला। फिर हम काफी खोजबीन किए। लेकिन कोई पता नहीं चला।
जिसके बाद हम लोग परीक्षा केंद्र बलीपुर जमालपुर आरबी हाई स्कूल उसको खोजने पहुंचे। लेकिन वहां भी उसका कोई पता नहीं चला। और काफी खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला। तो रेल थाना जमालपुर में आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगाई है। वहीं आवेदक के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।