Begusarai News : बेगूसराय में अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी तेज हो गयी है. दरअसल, बेगूसराय-खगड़िया प्रक्षेत्र के DIG आशीष भारती के एक आदेश से बदमाशों में हड़कंप मच गया है. DIG ने पुलिसकर्मियों को इसके लिए खुली छूट भी दे दी और कहा कि अच्छे से काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा…
मुफस्सिल थाना का औचक निरीक्षण के क्रम में DIG आशीष भारती ने चेतावनी देते हुए कहा कि बालू खनन व संगठित अपराध को लेकर पुलिस की जीरो टॉलरेंस की नीति है. नए प्रविधानों के तहत अवैध खनन में संलिप्त बदमाशों की संपत्ति जब्त की जाएगी. इसके लिए सभी थाना को कम से कम एक अपराधी की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है….
DIG आशीष भारती ने कहा कि मूल्यांकन के आधार पर अच्छे से काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. वहीं, लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कांड का तेजी से निष्पादन करने एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध पुरस्कार प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश किया. इसके अलावा वारंट व कुर्की का तेजी से निष्पादन, वांछित व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है….
इधर, बीते माह पहले बिहार के DGP विनय कुमार ने भी राज्य के हर थाने के लिए जिलों को फरमान जारी किया था. जिसमें कहा गया था की हर थाने के दो ऐसे मोस्ट वांटेड अपराधी जो अवैध तरीके से संपत्ति बनाए हैं उनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा. ऐसे में बिहार के वैसे अपराधी जो फरार चल रहे हैं, उनकी भी मुसीबत बढ़ने वाली है….