यात्रीगण कृपया ध्यान दें!! इतने दिनों के लिए रद्द हुई बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, जानें- डिटेल्स..

Barauni-Ahmedabad Express Canceled : प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत के बाद से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. ट्रेनों में खचाखच भरकर श्रद्धालु प्रयागराज के संगम स्थली में डुबकी लगाने जा रहे हैं. जैसे-जैसे दिन कम होता जा रहा है, संगम स्थली पर भीड़ बढ़ती जा रही है.

बता दें कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बरौनी जंक्शन से चलने वाली 19483/84 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन बरौनी से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और प्रयागराज छिवकी होते हुए अहमदाबाद तक जाती है, जिसमें कुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ होती थी. बताया जा रहा है कि 26 फरवरी को प्रयागराज में में होने वाले अंतिम शाही स्नान में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने इस ट्रेन को रद्द किया गया है…

आपको बता दे की रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट किया है, जो प्रयागराज रूट से गुजरती हैं. इनमें भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं. कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं. रेलवे ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक फिर बढ़ी है…

वही, महाकुंभ को लेकर प्रयागराज के झूंसी स्टेशन पर ट्रेनों के अधिक दबाव को लेकर रेलवे ने जयनगर से प्रयागराज के रास्तें नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया है. रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन नंबर 12561 /62 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन को 28 फरवरी तक मार्ग में परिवर्तन किया गया है. अब यह ट्रेन प्रयागराज होकर नहीं जाएगी….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *