Begusarai News : पहले जब लोगों को पैसों की जरूरत हुआ करती थी. तब वह दोस्तों से या फिर रिश्तेदारों से पैसे उधार ले लिया करते थे. लेकिन अब लोगों को कही और से पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ती है. क्योंकि अब फाइनेंस कंपनी का एक ऑप्शन मिल गया है. फाइनेंस कंपनी लोगों की जरूरत के हिसाब से तुरंत लोन मुहैया करवा देता है. लेकिन, सच यह भी है की दिन प्रति-दिन इस मामले में फ्रॉड बढ़ता ही जा रहा है…
ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है. जहां, महिलाओं को लोन देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इसको लेकर आक्रोशित महिलाओं ने फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में जाकर तोड़फोड़ किया गया. घटना जिले के बखरी थाना के रामपुर की है…..
घटना के संबंध में पीड़ित महिलाओं ने बताया कि रित्मभरा फिनकोन प्राइवेट लिमिटेड (RITAMBHARA FINCON PVT LTD) के विशाल नाम के एक लड़के ने पहले स्वयं सहायता समूह का ग्रुप बनवाया. इसके बाद 22 फरवरी को लोन पासबुक दिया गया. कहा गया कि ग्रुप की सभी महिलाओं को 40 से 50 हजार तक का लोन दिया जाएगा. इसके लिए सभी महिलाओं से करीब-करीब ₹2000 से ₹5000 तक का रुपया जमा कराया गया…
महिलाओं ने बताया कि जब 22 फरवरी को हम लोगों ने पैसा जमा कर दिए तो कहा गया कि 24 फरवरी को लोन मिल जाएगा और फोन करेंगे. 24 फरवरी को जब फोन नहीं आया तो हम लोगों ने फोन करना शुरू कर दिए. इसी बीच विशाल नाम के लड़के ने कहा कि 25 फरवरी की सुबह में पैसा मिल जाएगा. जब पैसा नहीं मिला तो हम लोग ऑफिस पहुंचे. लेकिन ऑफिस बंद कर सब फरार थे. और मोबाइल को भी स्विच ऑफ कर लिया…..