बेगूसराय सांसद Giriraj Singh ने कहा- ‘लालू परिवार को नीतीश कुमार के नाम का…’, 

Giriraj Singh : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अभी से ही सियासी हलचल तेज हो गई है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता रहा हैं, वैसे ही बिहार की राजनीति और गरम होती जा रही है. इस बीच नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है….

इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने RJD सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि-

“अगर लालू यादव में कुछ भी हया है तो उन्हें CM नीतीश नाम का लॉकेट अपने गले में लटका लेना चाहिए, क्योंकि नीतीश कुमार के कारण ही उनके परिवार को नई जान मिली.”

पत्रकारों ने जब गिरिराज सिंह से विपक्ष द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए जाने का सवाल किया तो जबाव देते हुए कहा कि-

“झूठ बोलना राष्ट्रीय जनता दल की फितरत है. लालू परिवार जनता में भ्रम फैलाना चाहते हैं, जिसमें वे कभी भी सफल नहीं होंगे. NDA पूरी तरह एकजुट हैं और 2025 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.”

आगे उन्होंने कहा कि-

“2010-15 में RJD के पास केवल 22 सीटें थीं. यदि CM नीतीश कुमार नहीं होते तो यह परिवार राजनीति के बियावान में चला गया होता. आज लालू का परिवार उनके नमक का कर्ज अदा नहीं कर रहा है. उन सभी को तो CM नीतीश के नाम का लॉकेट पहनना चाहिए.”

गिरिराज सिंह ने कहा कहा कि-

“मर्यादा तोड़ना…अपसंस्कृति फैलाना राष्ट्रीय जनता दल की निशानी बन चुकी है, लेकिन बिहार की जनता इन सबसे अलग है. वह सबकुछ समझती है और 2025 विधानसभा चुनाव में इसका करारा जबाव जनता देगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *