बेगूसराय समेत 6 शहरों में बनेंगे रिंग रोड, मात्र 3 घंटे में पटना आ-जा सकेंगे लोग…

Ring Road Will Be Built in Begusarai : बिहार में सड़क यातायात को सरल बनाने के लिए एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ रिंग रोड की भी सौगात दी जा रही है. इसी कड़ी में औद्योगिक राजधानी बेगूसराय और राजधनी पटना के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होने वाली है. दरअसल, बेगूसराय सहित बिहार में कुल 6 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे. जिसमें दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और कटिहार में रिंग रोड बनाने का निर्णय लिया है. इस दिशा में इसी साल आवश्यक कार्यवाही शुरू हो जाएगी..

बता दें कि शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Department Minister Nitin Naveen) ने विधानसभा में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि साल 2035 तक बिहार के किसी भी कोने से महज 3 घंटे में पटना आना-जाना संभव हो सकेगा….

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आगामी 3-4 महीने में बिहार के किसी भी कोने से महज 5 घंटे में पटना पहुंचने की योजना पूरी हो जाएगी. बिहार सरकार ने 2027 तक 4 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा है. साथ ही 2035 तक मात्र 3 घंटे में किसी भी कोने से लोग पटना आ-जा सकेंगे. इसके लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है….

बिहार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन के अनुसार, बिहार में तेजी से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. 3 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 5000Km सिंगल लेन सड़क को टू-लेन या इससे अधिक चौड़ा किया जाएगा. लोगों को हर 20Km की दूरी पर फोरलेन हाइवे की उपलब्धता होगी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *