Bihar Police में सिपाही बनने का मौका! 19,839 पदों के लिए होगी भर्ती, यहां जानें- पूरी डिटेल…

Bihar Police Constable Recruitment 2025 : यदि आप भी बिहार से है और सरकारी नौकरी की जमकर तैयारी कर रहे है तो, यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, विधानसभा चुनाव 2025 और होली से पहले नीतीश सरकार ने बिहार के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) का नया विज्ञापन निकाला है. जिसमें 19,838 पदों पर सिपाही की बहाली पर करीब 6717 पद महिलाओं की नियुक्ति होगी…..

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 18 मार्च 2025 से निर्धारित की गई है. जबकि, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 तक है. मतलब अभ्यर्थी 1 महीने तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://csbc.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट करें …

बिहार पुलिस भर्ती 2025 – आरक्षण विवरण

क्र. सं. आरक्षण कोटि कोटि कोड पदों की संख्या महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित (FFW) के लिए क्षैतिज आरक्षण
1 गैर आरक्षित (UR) 01 7,935 2,777
2 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 07 1,983 694
3 अनुसूचित जाति (SC) 02 3,174 1,111
4 अनुसूचित जनजाति (ST) 03 199 70 397
5 अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 04 3,571 1,250 2
6 पिछड़ा वर्ग (BC) (53 ट्रांसजेंडर सहित) 05 2,381 815
7 पिछड़े वर्गों की महिलाएं (BCW) 06 595 0
योग कुल पद 19,838 6,717 397

बिहार पुलिस भर्ती 2025– शारीरिक मापदंड (Physical Standards)

कोटि ऊँचाई (से.मी.) सीना (से.मी.) बिना फुलाए सीना (से.मी.) फुलाकर वजन (कि.ग्रा.)
गैर आरक्षित (UR) एवं पिछड़ा वर्ग (BC) – पुरुष 165 81 86 लागू नहीं
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) – पुरुष 160 81 86 लागू नहीं
अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) – पुरुष 160 79 84 लागू नहीं
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी 155 लागू नहीं लागू नहीं न्यूनतम 48 किग्रा
ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी महिला अभ्यर्थियों के समान लागू नहीं लागू नहीं न्यूनतम 48 किग्रा

शैक्षणिक योग्यता : सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार
राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी.

बिहार पुलिस भर्ती 2025 – आयु सीमा (Age Limit)

कोटि (Category) न्यूनतम आयु (वर्ष) अधिकतम आयु (वर्ष) अधिकतम आयु में छूट (शिथिलीकरण)
गैर आरक्षित (UR) – पुरुष एवं महिला 18 25 कोई छूट नहीं
पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) – पुरुष 18 27 2 वर्ष
पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) – महिला 18 28 3 वर्ष
अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) – पुरुष एवं महिला 18 30 5 वर्ष
ट्रांसजेंडर (SC/ST कोटि के अनुसार) 18 30 5 वर्ष
गृहरक्षक (Home Guard) – सभी कोटि 18 30 5 वर्ष

Bihar Police Constable Recruitment 2025 के ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *