Simariya Six Lane Bridge : बेगूसराय में सिमरिया 6 लेन गंगा पुल बनकर तैयार, इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां..

Simariya Six Lane Ganga Bridge : मौजूदा समय में बेगूसराय से सड़क मार्ग होते हुए राजधानी पटना या फिर लखीसराय की ओर आने-जाने के लिए वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खासकर, बेगूसराय के मरीजों को आपातकालीन स्थिति में पटना जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

लेकिन, अब जल्द ही ये बड़ी परेशानी खत्म होने वाली है. क्योंकि बेगूसराय के सिमरिया और मोकामा के औटा के बीच गंगा नदी पर बने रहे एशिया का सबसे चौड़ा 6 लेन पुल जल्द ही शुरू होने वाला है. ताजा जानकारी के मुताबिक, पुल का करीब 95% कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि- “NH-31 के खंड (197.900 किमी से 206.050 किमी) पर बन रहा सिमरिया-औंटा 6 लेन गंगा पुल की कुल लंबाई 8.15 किमी है. इनमें 1865 मी लंबा 6 लेन पुल है. अब तक 6.51 किमी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं और मई 2025 तक पुल को खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.”

आपको बता दे की इस परियोजना में 1 रेल ओवरब्रिज, 2 रेल अंडर ब्रिज, 1 वाहन अंडरपास, 2 हल्के वाहनों के लिए अंडरपास और 11 पुलियों का निर्माण किया जा रहा है. अभी 1 रेल ओवरब्रिज, 2 रेल अंडर ब्रिज और 1 कल्वर्ट का कुछ हिस्सा पूरा होना बाकी है…

पुल की मुख्य विशेषताएं:

  • कुल लंबाई: करीब 8.15 किमी, जिसमें मुख्य पुल की लंबाई 1.865 किमी है.
  • एप्रोच रोड:
    • एक तरफ 3.15 किमी लंबी 6 लेन की एप्रोच रोड.
    • दूसरी तरफ 3.27 किमी लंबी 4 लेन की एप्रोच रोड.
  • सड़क चौड़ाई: पुल पर दोनों तरफ तीन-तीन लेन वाली 13-13 मीटर चौड़ी सड़कें.
  • फुटपाथ: दोनों तरफ 1.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ.

सिमरिया-औंटा 6 लेन गंगा पुल शुरू हो जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवाजाही काफी आसान हो जाएगी. पुल के एक हिस्से पर अप्रैल में और दूसरे हिस्से पर मई में यातायात शुरू होगा. इससे बेगूसराय से पटना का सफर दो से ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा. खासकर, राजेंद्र सेतु और महात्मा गांधी सेतु पर दबाव कम हो जायेगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *