बेगूसराय में BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक करने वाला महबूब आलम सहित 1 आरोपी गिरफ्तार…

Begusarai Acid Attack : बेगूसराय में हुई “एसिड अटैक” सनसनीखेज वारदात में बेगूसराय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बखरी थाना अंतर्गत बखरी वार्ड संख्या-23 का है। जहां रात्रि करीब 2 बजे भाजपा नेता संजय कुमार सिंह की पुत्री पल्लवी राठौर पर सोते समय खिड़की से एसिड फेंका गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजनों द्वारा बखरी थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस आधार पर बखरी थाना कांड संख्या-113/25 को धारा 118(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

इधर, SP मनीष कुमार के निर्देश पर SDO, बखरी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम मक्खाचक से 2 आरोपियों को धर-दबोचा गया।

ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

दरअसल, SIT की छानबीन में बखरी थाना क्षेत्र के मक्खाचक वार्ड-17 निवासी स्व. बदरूल हसन के 25 वर्षीय पुत्र महबूब आलम उर्फ फुलटूस का नाम सामने आया। उसे उसके ही गांव के दोस्त सोनू कुमार के घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और एसिड की खाली बोतल की बरामदगी भी उसकी निशानदेही पर बखरी स्थित कानू टोला में एक नाले के पास से की गई। साथ ही महबूब आलम के घर से घटना के समय पहने गए कपड़े (शर्ट, पैंट, मफलर, जूते) और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

महबूब आलम से पूछताछ के दौरान ही दूसरे आरोपी बखरी थाना क्षेत्र के मक्खाचक वार्ड नं-23 निवासी स्व. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के 45 वर्ष का पुत्र अंजनी कुमार सिंह का नाम सामने आया। उसे भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने भी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *