अब बोलते ही अकाउंट में ट्रांसफर होंगे पैसे, बदल जाएगा UPI Payment करने का तरीका!

UPI Payment : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि UPI के माध्यम से Payment करने के लिए टाइप करना पड़ता है….मतलब लिखना पड़ता है. लेकिन अब लिखने के साथ-साथ आप बोलकर भी किसी दूसरे व्यक्ति को UPI के माध्यम से पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं. जी हां…सही सुन रहे हैं आप! Google Pay जल्द ही एक नया “AI Feature” लॉन्च करने वाला है, जिससे सिर्फ़ बोलकर UPI Payment कर सकेंगे….

आपको बता दें कि Google Pay का ये AI Feature डिजिटल पेमेंट्स को और भी आसान बना सकता है. हालांकि, अभी तक इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो रोजमर्रा के लेन-देन के लिए UPI का उपयोग करते हैं….

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब लोग केवल बोलकर पैसा का लेन-देन कर सकेंगे, जिससे उन्हें टाइप करने या ऑप्शन ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. Google Pay का ये फीचर जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है. क्योंकि Google भारत सरकार के “AI Project” के साथ मिलकर काम कर रहा है. यह खास फीचर्स अनपढ़ लोगों को भी Online Payment करने में आसानी होगी….

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में PhonePe और GooglePay यूपीआई पेमेंट सेक्टर में सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. नवंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, GooglePay का कुल UPI Transaction में 37% शेयर है. जबकि, PhonePe का 47.8% शेयर है. इन दोनों का मिलाकर 84% तक का UPI Transaction भारतीय बाजार पर कब्जा है. इधर, GooglePay में वॉयस फीचर के आने से यूज़र्स की संख्या बढ़ने की संभावना है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *