Indian Railway : ट्रेन में बुजुर्गों और महिलाओं को Free मिलती है ये सुविधाएं, आप भी जान लीजिए

Indian Railway : वैसे तो ट्रेन में सफर करने वाले सभी लोगों को सुविधाएं मिलती है. लेकिन भारतीय रेलवे बुजुर्गों और महिलाओं को अलग से स्पेशल सुविधा मुहैया कराती है. लेकिन इस बारे में कई यात्रियों को जानकारी ही नहीं रहती है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि ट्रेन में बुजुर्गों और महिलाओं को कौन-कौन सी सुविधाएं Free में मिलती है…..

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं ट्रेन में सफर करने वाले सीनियर सिटीजन को टिकट किराए में छूट देने की मांग लंबे समय से उठ रही है. लेकिन रेल मंत्रालय ने बताया है कि ट्रेन किराए में छूट को छोड़कर रेलवे सीनियर सिटीजन को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रहा है. रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे ने सीनियर सिटीजन और 45 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला यात्रियों को भले ही उन्होंने कोई ऑप्शन न दिया गया हो ऑटोमेटिक रूप से लोअर बर्थ आवंटित करने का प्रावधान किया है.

रेल मंत्री ने कहा की सीनियर सिटीजन में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए SL में प्रत्येक कोच 6 से 7 लोअर बर्थ, 3 AC में प्रत्येक कोच में 4 से 5 लोअर बर्थ और 2 AC में प्रत्येक कोच में 3 से 4 लोअर बर्थ का संयुक्त आरक्षण कोटा निर्धारित किया गया है….

रेल मंत्री ने कहा की भारतीय रेलवे सभी वर्गों को सस्ती सुविधा प्रदान करने का प्रयास करता है. यही वजह है की यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को औसतन 46% की छूट दी जाती है. रेलवे सीनियर सिटीजन, दिव्यांगजनों, बीमार नागरिक और गर्भवती महिलाओं के लिए कुछ रेलवे स्टेशनों पर बैटरी चालित वाहनों का प्रावधान शुरू किया गया है. रेलवे स्टेशनों पर सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई हैं. कुछ स्टेशनों पर रैंप, लिफ्ट, एस्केलेटर के अलावा आई हेल्प बूथ आदि का प्रावधान किया गया है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *