लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी स्थित एक बगीचे से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड के मामले में पुलिस कारे को ढूंढ रही थी. इसी दौरान पुलिस की नजर एक पशुशेड के टंकीनुमा तहखाने पर पड़ी. ऐसे में पुलिस ने टंकी के एक मुंह को बाहर से तोड़कर अंदर जाने का रास्ता बनाया और जब उसमें प्रवेश की तो भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.
बताया जाता है कि तहखाने में शराब को छिपाने का प्रयास किया जाता था और वहीं से गंतव्य तक शराब पहुंचाया जाता था. जिस टंकी में शराब की बोतलों को छुपा कर रखा गया था. मामले का उद्भेदन होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और सभी लोग शराब तस्करों के जुगाड़ तकनीक देख अचंभित थे.
बताया जाता है कि जब्त शराब की मात्रा करीब 290 लीटर है. हलांकि शराब तस्कर मौके से फरार बताया जाता है. मामले पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
बताया जाता है कि जिस पशु शेड की आड़ में शराब की तस्करी चल रही थी, उस पर पुलिस की पहले से ही नजर थी. इधर बीते दिनों बबराहा में अपहरण के बाद राकेश कुमार हत्याकांड में पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी को निकली थी. बताया जाता है कि कारे यादव के पशु शेड से करीब सौ मीटर की दूरी पर राकेश कुमार का शव पुलिस ने बीते रविवार को बरामद किया था.