विधायक की पहल, कई विद्यालय व सड़कों का होगा कायाकल्प

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी कि उनकी मांग पर परबत्ता प्रखंड के कन्हैयाचक उच्च विद्यालय में 46,55,200, उच्च विद्यालय बैसा में 46,55,200 , +2 इंटर विद्यालय भरतखण्ड में 47 लाख एवं इस्लामपुर प्राथमिक विद्यालय में 47 लाख की लागत से भवन का निर्माण होगा. जबकि ग्रामीण कार्य विभाग से महेशलेट मोड़ से उदयपुर तक 2.77 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण होगा. साथ ही पीडब्लूडी सड़क से शेरदिना चकला रोड 1.32 करोड़, कटघरा वार्ड संख्या 12 में 1. 28 करोड़, दौरागाछी से मुसहरी 61 लाख, एनएच 31 देवठा से पहारपुर 54 लाख की लागत से सड़क का निर्माण होगा.

वहीं विधायक ने बताया कि इन सभी योजनाओं का काम अप्रैल तक पूरा करा लिया जायेगा. साथ ही विधायक ने बताया कि विद्यालय भवन का मामला उन्होंने विधान सभा में उठाया था और मुख्य मंत्री से भी मिलकर भवन और सड़क बनाने को लेकर आग्रह किया था. मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांग को जल्द पूरा करने की भी बात कही थी.

मौके पर विधायक ने कहा कि भवन बन जाने से विद्यार्थियों की समस्या दूर हो जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वे परबत्ता विधानसभा के लोगों के दिलों पर राज करते हैं और वगैर कोई भेद-भाव से विकास का कार्य कर रहे है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से आज परबत्ता विधानसभा में इतना विकास संभव हो पाया है और नव वर्ष के अवसर पर परबत्ता विधानसभा वासियों को करोड़ों का विकास रूपी तोहफा दे पाया. उन्होंने विधानसभा चुनाव के समय जो वादा किया था, उसे लगभग पूरा किया. यदि कुछ काम बचा है तो उसे भी जल्द पूरा करा लिया जाएगा. परबत्ता उनकी जन्मभूमि है और जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी सुंदर होता है. इसलिए परबत्ता विधानसभा के विकास के लिए वे अंतिम सांस तक संकल्पित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *