जयंती पर डॉ राम मनोहर लोहिया को जदयू नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

लाइव खगड़िया : जिला मुख्यालय के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में महान समाजवादी नेता और स्वतंत्रता सेनानी डॉ राम मनोहर लोहिया की 115 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल एवं  मंच का संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष समेत जदयू नेताओं ने डॉ लोहिया के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही नेताओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया.

मौके पर संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने डॉ राम मनोहर लोहिया के जीवन वृत्तांत पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी डॉ लोहिया जी विराट व्यक्तित्व के प्रखर समाजवादी नेता, महान देश भक्त और सप्त क्रांति के जनक थे. वे सदैव सत्य की महत्व को आध्यात्मिक मूल्यों से नहीं बल्कि समतामूलक समाजिक व्यवस्था सुदृढ़ीकरण की उपयोगिता को स्वीकारते रहे. लोहिया जी समाजवाद एकता को दुनियां भर में मजबूत करने का सतत प्रयत्नशील रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि आज बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके विचारों और उनकी अवधारणा को अपने जीवन में प्रतिष्ठापित कर बिहार में न्याय के साथ सबका सम्मान सबका विकास कर दुनियां के लिए नजीर बन गए हैं. आज पार्टी कार्यकर्ताओं को भी उनके विचारों पर चलने की जरूरत है.

वहीं जिला उपाध्यक्ष दीपक सिन्हा, प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री एवं जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल ने कहा कि डॉ लोहिया ने आजादी से पूर्व ही देश में राजनीति एवं सामाजिक बदलाव के लिए क्रांति लायी. साथ ही उन्होंने स्वतंत्र भारत के शासन सत्ता का भी रूख बदल दिया. वे वास्तव में कट्टर राष्ट्र भक्त थे. जबकि जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने कहा कि डॉ लोहिया जी बहुमुखी व्यक्तित्व धनी महापुरुष थे. उन्होंने समाजिक आन्दोलन को ऊर्जा के साथ नई दिशा और आयाम दिया, जो आज भी प्रासंगिक है.

इस अवसर पर जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा, पंकज कुमार चौधरी, राजवर्धन कुशवाहा, खगड़िया नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात शर्मा, राजीव कुमार ठाकुर, रंजन कुमार, नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *