लाइव खगड़िया : जिले के राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, आवास बोर्ड के सभागार में सोमवार को भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कोशी कॉलेज के कॉमर्स संकाय के प्रोफेसर डॉ संजय मांझी उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समता मूलक समाज की कल्पना कर संविधान का निर्माण किया. यह उनकी ही देन है कि आज हम लोग शिक्षा लेकर किसी कॉलेज का प्रोफेसर बने हैं.

वहीं विशिष्ट अतिथि इंजीनियर विवेक कुमार ने कहा कि अंबेडकर और गांधी दोनों के विचारों को मिला करके एक संपूर्णता होती है. उन्होंने भारत के अंतिम पायदान के व्यक्ति को भी पढ़ने और आगे बढ़ने का अधिकार दिया.

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर इंद्रजीत प्रोफेसर, अजय कुमार यादव, प्रोफेसर बिंद बहादुर कुशवाहा, प्रोफेसर प्रदीप, प्रोफेसर हरीकिशोर ठाकुर, प्रोफेसर शशि भूषण कुमार सहित अन्य छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओं ने बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया.
LJP (R) कार्यालय में भी मनाई गई आंबेडकर की जयंती

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला कार्यालय बलुआही में भी बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर मुख्य सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार जायसवाल, जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, प्रदेश महासचिव रतन पासवान, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह जी, जिला महासचिव श्री सरून पासवान जी, संजीव कुमार झा आदि मौजूद थे.
अम्बेडकर भवन में बाबा साहब जयंती समारोह का आयोजन
शहर के बालुआही स्थिति अंबेडकर भवन में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राम लखन प्रसाद पासवान एवं मंच का संचालन एससीएसटी कर्मचारी संघ के जिला सचिव चंद्रशेखर मंडल व जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया.
वहीं उपस्थित अतिथियों ने बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उन्हें नमन किया. इस अवसर पर आगत अतिथियों का अंग वस्त्र, बुके एवं माला से स्वागत किया गया।

समारोह के दौरान राम लखन पासवान, गुड्डू पासवान, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, राजद शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजय मांझी, व्यवस्थापक सुखनंदन पासवान, महावीर दास एवं चंद्रशेखर मंडल के द्वारा पीएचडी के छात्र सुजीत रजक, कोसी कॉलेज के छात्र सुरेंद्र कुमार, सदानंद कुमार एवं चंदन कुमार को उनके प्रतिभा को देखते हुए डॉक्टर अंबेडकर प्रतीक चिन्ह, मेडल्स एवं माला से सम्मानित किया गया. जबकि जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के द्वारा अंबेडकर भवन का सौंदर्यकरण, जिर्णोद्धार कार्य, अंबेडकर पार्क निर्माण, अंबेडकर भवन को अतिक्रमण मुक्त करने एवं अंबेडकर भवन के ऊपर भव्य विवाह भवन निर्माण करने की मांग रखी. वहीं उनकी मांग पर सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल ने पुरा करने का आश्वासन दिया. वहीं शास्त्री ने अंबेडकर भवन के संरक्षक के रूप में लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव के नाम का प्रस्ताव दिया. जिस पर उपस्थित सदस्यों ने ताली बजाकर समर्थन किया. जबकि राजद जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने शंख मार्बल की भव्य आदमकद प्रतिमा अधिष्ठापित करने का वचन दिया.

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, राजद जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल,क्षजिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम, सेवानिवृत्त शिक्षक महावीर दास, लोजपा रामविलास पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, प्रदेश महासचिव रतन पासवान, जदयू जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, प्रफुल्लचंद्र घोष, महासचिव अनुज कुमार शर्मा, पंकज कुमार चौधरी, संजय सिंह उर्फ पप्पू देव शनिचरा सदा, संजय पासवान अधिवक्ता, डॉ पुरातन गांधी, रेणु कुमारी, राजकुमार साह, राम सुचित पासवान, सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल कुमार, शिक्षक अशोक पासवान, राकेश कुमार रोशन, गौरी शंकर रजक, शंकर मोची, कृष्ण कुमार समदर्शी, अरुण पासवान, रुदल सदा, छोटू पोद्दार, लोजपा रामविलास प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, महंत पुलकित गोस्वामी, चंदेश्वर प्रसाद, मदन प्रसाद चौरसिया, सुजीत कुमार रजक, शिक्षक सुभाष पासवान, अजय चौधरी, सदानंद कुमार, चंदन कुमार ,संजय चौधरी, धनिकलाल मुखिया, नंदलाल मंडल, इकरामुल हक, कांग्रेस के राजीव रंजन उर्फ गुड्डू पोद्दार, अशोक पासवान आदि उपस्थित थे.