लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के बछौता पंचायत में मां भगवती रिसॉर्ट के समीप के मैदान में राज्य स्तरीय एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सहरसा, कटिहार, मुंगेर, खगड़िया, समस्तीपुर एवं पटना सहित विभिन्न जिलों की टीम ने भाग लिया.
प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने
खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया. वहीं उन्होंने अपने संबोधन के दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल-कूद बच्चों के लिए जरूरी है. इससे शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास में मदद मिलता है. उन्होंने हमेशा युवाओं को खेल-कूद में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया है. मौके पर समस्तीपुर एवं खगड़िया जिले की महिला टीम ने पूर्व विधायक पूनम देवी यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यदि ऐसे ही प्रोत्साहन मिलता रहे तो खिलाड़ी बिहार ही नहीं देश का नाम रौशन करने का प्रयास करेंगे.
इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता गुलाम खान, मोंटी कुमार, सुजीत कुमार, मनीष कुमार एवं रमाशंकर कुमार ने पूर्व विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आने से युवाओं में एक अच्छा संदेश जाएगा और खेल के प्रति जागरूकता फैलेगगी. जो समाज को बेहतर बनाने के लिए जरूरी भी है. वहीं जदयू नेता आर्किटेक साम्ब वीर यादव ने भी आयोजकों को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया.