घुडदौड़ प्रतियोगिता में मुरादपुर के मुन्ना का घोड़ा रहा पहले स्थान पर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुआनी पंचायत के बिहार केसरी मोती हजारी उच्च विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग के मैदान में माघी पूर्णिमा के अवसर पर घुडदौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जय माँ भगवती घुडदौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन सासंद राजेश वर्मा ने किया.

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुरादपुर निवासी मुन्ना यादव का घोड़ा, दूसरे स्थान पर गढ़िया निवासी डब्लू चौधरी का घोड़ा एवं तीसरे स्थान पर बांका निवासी अभिमन्यु सिंह का घोड़ा रहा. वहीं अव्वल रहे तीनों घुड़सवार को सांसद राजेश वर्मा के हाथों शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया.

मौके पर सांसद परबत्ता प्रतिनिधि पंकज कुमार राय, परबत्ता नगर पंचायत चैयरमेन प्रतिनिधि रंजीत कुमार, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलेश, जिला परिषद प्रतिनिधि गौरव कुमार, पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार सिंह उपस्थित थे. वहीं आयोजककर्ता एसएसबी जवान आशीष कुमार, संरक्षक भाजपा नेता बाबूलाल शौर्य, गौतम कुमार, मुरारी कुमार, अमन कुमार मिश्रा, रेफरी प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे. घुडदौड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शकों मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *