परबत्ता/परबत्ता थाना क्षेत्र के बबराहा गांव से बीते दिन 11 फरवरी को क्षेत्र के बवराहा गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव ने अपने पुत्र राकेश कुमार खाना पीना खा कर गांव में ही टहलने गया था तभी से राकेश कुमार अपने घर वापस नहीं आया। पीड़ित परिजनों के परिवार वाले ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। इधर पीड़ित परिजनों ने के द्वारा गांव के बवराहा निवासी धीरेंद्र यादव के पुत्र गोलू कुमार के साथ देर रात्रि करीब 11:00 बजे देखा गया है। वही दूसरी ओर 15 फरवरी को पास के बगीचे के गड्डे से शव मिला है। इधर प्रीति परिजनों शव की पहचान कर लिया है। इधर परबत्ता थाना को सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
लापता युवक का शव गांव के पास के बगीचे के गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया है। बताते चले की 11 फरवरी को परबत्ता थानावही पुलिस जाँच में जुटी है। इधर पुलिस के वरीय अधिकारी ने बताया की परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था।
जिसमे की कांड दर्जा करते हुए अनुसंधान चारी था। वही शनिवार सूचना मिला है की युवक का शव पुलिस ने वरामद किया गया है। एफएसएल, तकनीकी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जांच किया जाएगा। उसके बाद आगे की कारवाई किया जाएगा।
चार दिनों से लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस जाँच में जुटी।
