मैट्रिक परीक्षा केंद्र में आग लगी से भारी नुकसान..विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कॉपी और ओएमआर शीट भी जला

Barbigha:- शेखपुरा जिला के नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र स्थित एक मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर बुधवार की रात्रि आग लग गई.इस घटना में गुरुवार को होने वाले परीक्षा हेतु केंद्र पर उपलब्ध परीक्षार्थियों का कॉपी और ओएमआर शीट सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए. आग लगने की सूचना परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक देवेंद्र कुमार को गुरुवार की सुबह 7:00 मिली.वे तुरंत आनन फानन में विद्यालय पहुंचे. स्थानीय लोगों और थाना की सहायता से दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कमरे में रखा हुआ कंप्यूटर,

प्रोजेक्टर, पंखा, पंजीयां, संचिकाएं,अभिलेख शिक्षकों की सेवा पुस्तिका सहित उत्तर पुस्तिका और ओआईएमआर सेट जलकर राख हो गया.उधर इस बात की सूचना जिले में फैलते ही उक्त केंद्र के परीक्षार्थी बेचैन हो उठे. हालांकि केंद्र अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने तुरंत वरीय पदाधिकारी को सूचित किया.उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट का व्यवस्था की करवाते हुए सही समय पर परीक्षा का संचालन शुरू करवा दिया.घटना को लेकर मिशन थाना में नुकसान से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.

इस संबंध में प्लस टू राम प्रसाद भगवती चरण आदर्श टाउन उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि 19 तारीख को केंद्र पर संध्या 6:00 बजे परीक्षा समाप्त हो गई थी. परीक्षा कार्य में लगे सभी कर्मी दैनिक कार्य से मुक्त होकर घर चले गए थे.देवेंद्र कुमार खुद सबसे अंत में विद्यालय के सभी कक्षा का निरीक्षण कर विद्यालय में ताला लगवाया और घर चले गए.गुरुवार की सुबह 7:00 बजे विद्यालय के प्राचार्य मीना कुमारी ने उन्हें दूरभाष पर सूचित किया कि विद्यालय में आग लगा हुआ है.विद्यालय पहुंच कर देखा तो पाया गया कि विद्यालय के उस कमरे में आग लगी है, जिसमें परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज भी रखा हुआ है

आग लगने की घटना के बाद तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना और दमकल को दिया गया. मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया.लेकिन तब तक कमरा में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. गुरुवार को सोशल स्टडीज विषय की होने वाली परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट भी जल गई थी. आग लगी की घटना के कारण विद्यालय को जहां काफी नुकसान हुआ वही समय पर परीक्षा शुरू करने की भी कड़ी चुनौती सामने आ गई.

इस घटना के बाद देवेंद्र कुमार ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी पहुंचने लगे थे. बोर्ड से उपलब्ध करवाई गई उत्तर पुस्तिका और ओएमआर सीट पर विद्यार्थी का फोटो और रोल नंबर तक अंकित रहता है.हालांकि देवेंद्र कुमार ने बताया कि इसके अलावा आपातकाल के लिए सादा ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका भी परीक्षा केंद्र को उपलब्ध करवाया जाता है. इसके अलावा कुछ कॉपी जिला शिक्षा कार्यालय में भी रखा रहता है. घटना के बाद तुरंत सदा उत्तर पुस्तिका और ओमर सीट उपलब्ध करवा कर सही समय पर परीक्षा शुरू करवा दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *