साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के दो प्रशिक्षु को राज्यपाल करेंगे सम्मानित

Barbigha:-मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह में साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, ओनामा के अव्वल प्रशिक्षुओं को बिहार के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह का आयोजन आगामी 6 मार्च को मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रांगण में होगा.समारोह में साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के बीएड सत्र 2022-24 के दो प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया जाएगा.

इसमे से मोनी कुमारी (पुत्री कंचन कुमार) ने 93.77% अंक लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया था.वही अनुप्रिया (पुत्री मुरारी प्रसाद) ने 93.69% अंक लाकर सिल्वर मेडल जीतने का गौरव प्राप्त किया था दोनों प्रशिक्षुओ ने अपने सत्र में पूरे बिहार में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया था. इन प्रशिक्षुओं की कड़ी मेहनत और समर्पण ने पूरे कॉलेज को भी गौरवान्वित किया है. इस शानदार उपलब्धि पर पूरे कॉलेज परिवार में हर्ष और उल्लास का माहौल है.छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया.

साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के अध्यक्ष डॉ. अंजेश कुमार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे प्रशिक्षुओं की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हमें गर्व है.यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, लगन और समर्पण का परिणाम है.साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहा है. हम अपने सभी प्राध्यापको और छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई देते हैं.भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा भी रखते हैं.साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग अपनी बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था और उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है.कॉलेज का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण प्रदान करना है.

जिससे वे समाज में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रशिक्षुओं, उनके अभिभावकों और संपूर्ण महाविद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं. कॉलेज प्रशासन ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी प्रशिक्षु इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शिक्षा जगत में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *