Barbigha:-बिहार पुलिस के तहत बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में शेखपुरा जिला साइबर थाना एवं मिशन थाना, बरबीघा द्वारा जन विश्वास संकल्प के रूप में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए. कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर जागरूकता, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर बच्चों के बीच वाद-विवाद सह भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई.
कार्यक्रम में बच्चों ने इन विषयों पर एक से बढ़कर एक आकर्षक पोस्टर बनाए एवं वाद विवाद और भाषण के माध्यम से बेहद आकर्षक ढंग से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. जन विश्वास संकल्प के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में साइबर थाना शेखपुरा के पुलिस निरीक्षक संदीप सौरभ, उप निरीक्षक अनित लाल यादव, बरबीघा थाना के थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, मिशन थाना के थाना अध्यक्ष विवेक कुमार सहित पुलिस विभाग के कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया एवं बच्चों को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया.
पेंटिंग कॉन्टेस्ट में जागृति, भव्या भारती, प्रिय रंजन, शुभम राज, गरिमा जबकि स्पीच सह वाद-विवाद प्रतियोगिता में खुशी भदानी, जया रजा, कनक राज, अनंगपाल जी, प्रिंस राज, स्तुति कुमारी, दीपा कुमारी एवं अनामिका कुमारी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुलिस पदाधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया.
इससे पूर्व अतिथि के रूप में पधारे पुलिस पदाधिकारियों का प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया एवं उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.