Barbigha:-शेखपुरा जिला जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सह जदयू के प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार को मुंगेर जिला का संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है.मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बिहार के सभी 38 जिलों के लिए जिला संगठन प्रभारी की सूची जारी की है.
इसमें अंजनी कुमार को भी पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौपी है.अंजनी कुमार पिछले दो दशक से अधिक समय से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं.वे मुंगेर लोकसभा के सांसद ललन सिंह के बेहद खास माने जाते हैं.पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंजनी कुमार को मुंगेर जिला का संगठन प्रभारी बनाए जाने में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की काफी बड़ी भूमिका है.
बताते चलें कि इसी वर्ष बिहार में विधानसभा का चुनाव भी होना है.ऐसे में पार्टी ने जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए जिला संगठन प्रभारी की सूची जारी कर दी है. अंजनी कुमार के अलावा शेखपुरा के रहने वाले ललन महतो को भी नालंदा और बिहार शरीफ नगर का संगठन प्रभारी बनाया गया है. वही खुशी जाहिर करते हुए अंजनी कुमार ने बताया कि पार्टी ने इस बार उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है.
वे जिम्मेदारी को निभाने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर पूरी तरह से तैयार है.पार्टी को बूथ स्तर पर संगठित करके अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा. इस बार पार्टी पूरे बिहार में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. अंजनी कुमार और ललन महतो को जिला संगठन प्रभारी बनाए जाने पर अरविंद कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी, शेखपुरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, शंभू यादव, साकेत बिहारी,राजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह, प्रिंस सिंह, शैतानी लोगों ने बधाई दी है.