सर्वा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बने बरबीघा के प्रखंड जदयू अध्यक्ष..लोगों ने दी बधाई

Barbigha:-शेखपुरा के जदयू जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी के द्वारा मंगलवार को बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष का मनोयन कर दिया गया.उन्होंने सर्वा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह को बरबीघा प्रखंड जदयू अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है. मंगलवार को इसकी सूचना पत्र के माध्यम से विनोद कुमार को भी दे दी गई है.

विनोद कुमार सिंह के जदयू प्रखंड अध्यक्ष बनने के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी देखी जा रही है. लोग सोशल मीडिया पर मनोयन से संबंधित पत्र पोस्ट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं.गौरतलब हो कि विनोद कुमार सिंह की पत्नी मुन्नी कुमारी पंचायत की मुखिया भी है. विनोद कुमार सिंह पिछले कई वर्षों से जदयू से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे.

वह बरबीघा प्रखंड जदयू अध्यक्ष बनने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह इसका बखूबी पालन करेंगे.पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का काम किया जाएगा.वही प्रखंड अध्यक्ष बनाने के लिए उन्होंने जदयू जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी, मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *