Barbigha:-देश के लोगों की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात एक बीएसएफ महिला की जवान मंगलवार को जब शेखपुरा टाउन थाना पहुंचकर इंसाफ मांगने लगी तो पुलिस महकमा भी हक्का-बक्का रह गया. उसने शेखपुरा के एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और 14 लाख रुपए ठग लेने का गंभीर आरोप लगा दिया. मामले को लेकर पीड़ित महिला बीएसएफ जवान के द्वारा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार महिला झारखंड के रांची के एक गांव की रहने वाली है.2020 में सोशल साइट शादी डॉट कॉम के जरिए महिला शेखपुरा नगर क्षेत्र के अहियापुर मोहल्ला निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र आयुष कुमार गौतम के संपर्क में आई थी. साइट पर बातचीत के दौरान ही वर्ष 2021 में महिला का चयन बीएसएफ में हो गया. महिला ट्रेनिंग पर जाती उससे पहले ही आयुष ने शातिर खेल खेलते हुए मिलने के बहाने उसे शेखपुरा बुला लिया.
महिला बीएसएफ जवान का आरोप है कि शेखपुरा बुलाने के बाद भरोसे में लेकर आयुष कुमार उसे अपने घर लेकर चला गया.फिर ट्रेनिंग खत्म होते ही शादी कर लेने का झांसा देकर अपने घर पर ही शारीरिक संबंध भी बनाया. यही नहीं महिला को आयुष पर इतना विश्वास हो गया कि उसने अपने एसबीआई बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर तक आयुष को दे दिया. महिला ने बताया कि इसके बाद वह ट्रेनिंग पर चली गई. इधर खाते से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए फोन-पे बनाकर आरोपी ने ट्रेनिंग के बाद उसके खाते में जमा राशि ₹400000 निकाल लिया.
यही आरोपी ने महिला जवान को विश्वास में लेने के लिए बीच-बीच में 2 हजार और 3 हजार रुपए महिला जवान के खाते में भी भेजता रहा.इस दौरान महिला से मिलने के क्रम में आरोपी ने कई बार उसने शारीरिक संबंध बनाया और पैसे की ठगी की घटना को अंजाम दिया.पीड़ित महिला जवान ने बताया कि ट्रेनिंग से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी आयुष कुमार गौतम ने उसे मिलने के लिए फिर से एक बार शेखपुरा बुलाया.
जिसके बाद महिला जवान 4 अक्टूबर 2022 को शेखपुरा आकर उक्त आरोपी से मिली.इसके बाद उसने फिर से शारीरिक संबंध बनाया। फिर अगले दिन उक्त जवान अपने घर रांची जिले के एक गांव चली गई। इस दौरान आयुष कुमार के द्वारा बैंक खाते से असीमित लेनदेन के कारण महिला जवान का खाता होल्ड कर दिया गया, तब उन्होंने अपने खाते को पुनः चालू करने के लिए सिम मांगा जिसे आरोपी ने भारतीय डाक के माध्यम से 2022 में भेज दिया।
इसके कुछ दिन बाद व्यवसाय करने के लिए दो माह में वापस कर देने की बात कह कर 10 लख रुपए की मांग की। इसके बाद महिला जवान ने पर्सनल लोन लिया और 1 जून 2022 को अपने खाते से 4 चेक के माध्यम से बिना, नाम और राशि व दिनांक भरे आयुष कुमार गौतम को दे दिया। जिसे आयुष ने अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से चारों चेक से 10 लख रुपए की निकासी कर ली। पैसे की निकासी के बाद आरोपी आयुष कुमार गौतम अपने असली रंग दिखाने लगा।

आयुष कुमार गौतम महिला जवान से दूर होने लगा और कम बात करने लगा। इसके बाद उक्त जवान को संदेह हुआ तो वह उसके पते पर शेखपुरा पहुंची तब महिला को पता चला कि उक्त आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसने सारी बात छुपा कर कई सालों तक उसके साथ यौन शोषण किया और उसके साथ 14 लख रुपए ठग लिए. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापामारी शुरू कर दिया.टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा महिला जवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.