Sheikhpura:- दवा लेकर घर जाने के दौरान यूट्यूबर पत्रकार को बदमाशों ने घेर कर मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मारपीट की घटना में मुरारपुर गांव निवासी सुरेश राम के पुत्र अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस मामले में उन्होंने कोरमा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.जानकारी के अनुसार बुधवार को अरविंद कुमार अपनी मां का दवा लेकर मुरारपुर गांव जा रहे थे.तभी रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने इस मामले में गांव के घनश्याम राम, रोहित राम, डिश और ब्रह्मदेव राम के खिलाफ कोरमा थाने में शिकायत की है.इस संबंध में जानकारी देते हुए यूट्यूबर अरविंद कुमार ने बताया कि वे अपने घर जा रहे थे.
तभी बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. जैसे ही बाइक उनके पास पहुंची उन्होंने उसे घेर लिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान जब वे भागने की कोशिश करने लगे तो घनश्याम राम ने ईंट उठाकर उनके सर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.तभी राहगीरों को देख सभी मौके से फरार हो गए.इस मामले में कोरमा थाना अध्यक्ष ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है.इस घटना पर मीडिया कर्मियों और सामाजिक संगठन के लोगों ने दुख जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.