Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउर गांव से बीए पार्ट-3 में पढ़ रही एक छात्रा नाटकीय ढंग से गायब हो गई है. मामले को लेकर छात्रा के माता के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है.दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार लड़की 19 फरवरी को ही छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने हेतु घर से बरबीघा बाजार के लिए निकली थी.
लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटी तब परिजन चिंतित हो उठे.इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू किया. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.लड़की की मां ने बताया कि लड़की का मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया था. हालांकि प्राथमिकी में यह जिक्र किया गया है की लड़की एक अनजान नंबर पर लगातार बातचीत कर रही थी.पहले तो यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हुआ लेकिन जब लड़की से संपर्क नहीं हो सका तब परिवार वाले चिंतित हो उठे.
आखिरकार परिजन के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि जहानाबाद के रहने वाले महेंद्र चौधरी के पुत्र राकेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही छात्रा को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.