Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माहुरी मंडल पंचायत भवन में कल यानी कि रविवार को भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. समारोह का आयोजन हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार के द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह शामिल होंगे.कार्यक्रम का आयोजन संध्या 4:00 बजे से किया जाएगा.होली के पारंपरिक गीतों को गाने के लिए कई गायको को भी आमंत्रित किया गया है.
इस संबंध में डॉ ऋषभ कुमार ने बताया कि होली मिलन समारोह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज में भाईचारा और एकजुटता को जीवित रखना है.होली आपसी प्रेम, भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देता है. यह रंगों का पर्व है, जो समाज में खुशियाँ, उमंग और मेल-जोल की भावना को प्रकट करता है. गौरतलब हो कि इस आयोजन को सफल बनाने में बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आनंद कुमार, मुकेश कुमार चिंटू, सिंह विलास कुमार आदि का भी काफी सहयोग है.
डॉ आनंद कुमार ने बताया कि इस आयोजन में दो हज़ार से अधिक लोग शामिल होंगे.अयोजन को लेकर होली के पावन पर्व पर खाए जाने वाले पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था भी की गई है. कुल मिलाकर अपने सभ्यता और संस्कृति को जीवंत बनाए रखने तथा समाज में भाईचारा कायम रखने हेतु होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है.