Barbigha:- बिजली चोरी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाते हुए विभाग के द्वारा तीन लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.यह प्राथमिकी शेखोपुरसराय विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता नेसार अहमद के द्वारा दर्ज करवाया गया है.
इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि बरबीघा थाना क्षेत्र के अकबरबीघा गांव में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी. सूचना के आलोक में विशेष टीम बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान अकबरबीघा गांव निवासी रामानंद प्रसाद की पत्नी ज्ञामुनी देवी, महेंद्र महतो और जनार्दन प्रसाद नामक उपभोक्ता के घर की जांच की गई.
मीटर से अलग जांच के दौरान पाया गया की बाईपास तार के जरिए बिजली की चोरी की जा रही है. इसके बाद तीनों के खिलाफ क्रमशः ₹12544, ₹32173 और ₹16246 का जुर्माना लगाते हुए बरबीघा थाना में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह के अंदर एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.