अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शेखपुरा के एक निजी विद्यालय में भव्य कार्यक्रम हुआ आयोजित

Sheikhpura:-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर *हमारा अखंड भारत सोसायटल फाउंडेशन* के सौजन्य से मेहूस मोड पर स्थित एक निजी स्कूल के सेमिनार हॉल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, जहां उन्हें महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कानूनी अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ किया गया.

इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा भारती, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित ANM गायत्री कुमारी, शेखपुरा आदर्श थाना की सब-इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी एवं पब्लिक प्रॉसिक्यूटर एडवोकेट शांति कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं.डॉ. सीमा भारती ने महिला स्वास्थ्य एवं हाइजीन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए किशोरियों को स्वस्थ रहने के उपाय बताए.वही प्रीति कुमारी ने थाना, कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर जागरूकता फैलाते हुए छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया.

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित ऐनम गायत्री कुमारी ने छात्राओं को तनावमुक्त रहने के तरीके एवं स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी सुझाव दिए.एडवोकेट शांति कुमारी ने छात्राओं को कानूनी अधिकारों और आत्मरक्षा के उपायों की जानकारी दी.सभी मुख्य अतिथियों को  स्कूल के डायरेक्टर के द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर जमुई लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सह हमारा अखंड भारत सोसायटल फाउंडेशन के फाउंडर सह इंजीनियर सचिन सौरभ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा,
“यह नया भारत है, जहां ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए अब ‘बेटी बढ़ाओ’ अभियान को सशक्त बनाने की जरूरत है.

आज महिलाएं हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं.बिहार को विकसित बनाने के लिए मातृशक्ति को उचित अवसर प्रदान करना आवश्यक है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से ‘वूमेन-लेड डेवलपमेंट’ पर जोर दिया है. मौके पर प्रकाशित सभी सभी ने महिला सशक्तिकरण और जागरूकता को लेकर इस आयोजन की सराहना की और इसे महत्वपूर्ण बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *