आदर्श विद्या भारती में कल होगा प्रवेश परीक्षा आयोजित..बिहार बंगाल पंजाब और महाराष्ट्र आदि राज्यों के बच्चे लेंगे भाग

Barbigha:- प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आदर्श विद्या भारती स्कूल में कल बड़े पैमाने पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. विद्यालय में वर्ग प्रथम से लेकर चतुर्थ तक में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस प्रवेश परीक्षा में बिहार के अलावा देश के कई अन्य राज्यों से लगभग डेढ़ हजार बच्चों ने प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरा है. इस संबंध में प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 तक 2 घंटे के लिए परीक्षा का आयोजन होगा.

बच्चों का रिपोर्टिंग टाइम 9:30 तक बजे निर्धारित किया गया है.पारदर्शी एवं निष्पक्ष परीक्षा हेतु विद्यालय द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है.परीक्षा हॉल में बच्चों के रजिस्ट्रेशन क्रमांक के हिसाब से बैठने की व्यवस्था की गई है. परीक्षा लड़के एवं लड़कियों के लिए आयोजित किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ हजार बच्चों में से केवल 300 बच्चों का ही नामांकन विद्यालय में हो पायेगा.

उन्होंने बताया कि बिहार के सभी 38 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, पंजाब,महाराष्ट्र आदि जगहों से लोगों ने अपने बच्चों के नामांकन के लिए फॉर्म भरा है. बच्चों के साथ पहुंचने वाले अभिभावकों के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए में आई हेल्प यू केंद्र बनाया गया है.

इसके अलावा अभिभावकों के लिए विद्यालय के तरफ से चाय और नाश्ते का भी प्रबंध किया गया है.बताते चले कि विद्यालय अपने स्थापना कल से ही विभिन्न देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं में रिजल्ट मेकर के रूप में पहचान बनाए हुए हैं. जिसका नतीजा है कि बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के अभिभावक भी अपने बच्चों का विद्यालय में नामांकन करवाने के लिए लालायित रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *