Sheikhpura:-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कसार पंचायत के घूसकुरी गांव स्थित सामुदायिक भवन में महिला सभा का आयोजन किया गया. इस सभा की अध्यक्षता कसार पंचायत की मुखिया सुजाता कुमारी ने किया जबकि मंच संचालन मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र कुशवाहा द्वारा किया गया.मौके पर उपस्थित महिलाओं को सरकार से मिलने वाली तमाम सुविधाओं के लिए मुखिया द्वारा जागरूक किया गया.
विशेष तौर पर घरेलू हिंसा को रोकने पर जोर दिया गया एवं महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर अपनी आवाज को बुलंद करते हुआ सवाल उठाया. बताते चलें की इस पंचायत में पानी की समस्या बेहद ही गंभीर बनी हुई है. इस पर महिलाओं ने जोर दिया. मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत कसार के सचिव गणेश कुमार यादव, तथा UNFPA/PCI के धीरेश कृष्ण के द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया.
बताते चले कि महिला हितैषी कार्यक्रम को लेकर पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित सशक्त महिला हितैषी कार्यक्रम में शेखपुरा जिला से दो महिला मुखिया का चयन किया गया. जिसमें बरबीघा प्रखंड के पांक पंचायत की मुखिया सुनीता कुमारी और अरियरी प्रखंड के कसार पंचायत की मुखिया सुजाता कुमारी का नाम शामिल है.