सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में आदर्श विद्या भारती का छात्र बना स्टेट टॉपर..कुल 21 विद्यार्थियों ने मेंस परीक्षा में पाई सफलता

Barbigha:-सिमुलतला आवासीय विद्यालय के मुख्य परीक्षा का अंतिम मेधा सूची प्रकाशित होते ही आदर्श विद्या भारती (बरबीघा )के विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी.आदर्श विद्या भारती स्कूल के 21 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर इस विद्यालय का मान- सम्मान में चार चांद लगा दिया.यही नही इसी विद्यालय के छात्र जमुई जिला के सोनो निवासी केशव राज ने स्टेट टॉपर बनाकर कीर्तिमान रच दिया है. सभी सफल विद्यार्थियों का मेडिकल जांच के बाद नामांकन होना सुनिश्चित है.

नेतरहाट के तर्ज पर स्थापित बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय बिहार बोर्ड द्वारा संचालित एकमात्र इंग्लिश मीडियम स्कूल है.जहां नामांकन के लिए बच्चे और उनके अभिभावक प्रयासरत रहते हैं.नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को सफलता रूपी पंख लगाने का काम हमेशा से आदर्श विद्या भारती करता आ रहा है.

राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालयों जैसे- सैनिक स्कूल ,राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, आरके मिशन पुरुलिया, आरके मिशन नरेंद्रपुर, आरके मिशन देवघर ,ओक ग्रोव स्कूल देहरादून, सिमुलतला आवासीय विद्यालय ,वनस्थली विद्यापीठ, नवोदय,गुरुकुल विद्यापीठ कुरुक्षेत्र इत्यादि विद्यालयों में नामांकन करवाना इस विद्यालय का एकमात्र उद्देश्य है.विद्यालय के सुयोग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों की टीम लगातार इस कार्य में समर्पित भावना से लगे रहते हैं.

सफल विद्यार्थियों में स्टेट टॉपर केशव राज- सोनो( जमुई )क्रमांक- 2460345, शिवांश कुमार क्रमांक 2460548 फतेहपुर (गया ),अभिषेक कुमार क्रमांक- 2460 147- महादेव बीघा (जहानाबाद), सत्यांश कुमार क्रमांक – 2460523 वारसलीगंज( नवादा), अभिषेक कुमार क्रमांक- 2460 145 उखदी
(शेखपुरा), सार्थक शंकर- क्रमांक – 2460 508 राजाबीघा (नवादा) आयुष रंजन क्रमांक – 2460 280 कंकड़बाग (पटना) प्रेम राज क्रमांक – 2460414 टेका बीघा (पटना) ऋषभ कुमार क्रमांक- 2460 470 महसौरा (लखीसराय) प्रियम कुमार क्रमांक – 2460 422 साम्हाें (बेगूसराय) समर राज क्रमांक- 2460496 रजौली(नवादा)

अभिनय कुमार क्रमांक- 2460 136 बड़हरिया (सिवान) ओमकार तेजस्वी क्रमांक- 2460 388 हलसी (लखीसराय), सूर्यांश सुमन क्रमांक – 2460 594 रोसरा (समस्तीपुर )नवनीत आनंद क्रमांक- 2460376 हिलसा (नालंदा) निहित राय क्रमांक- 2460377 बरबीघा (शेखपुरा) अदिति सिंह क्रमांक- 2460007 हुलासगंज (जहानाबाद), अभिलाषा कुमारी क्रमांक- 2460005 अहियापुर कुटौत ( शेखपुरा), नेहा भारती क्रमांक- 2460051 घोसवरी (पटना) आराध्या भारती क्रमांक- 2460002 हलसी (लखीसराय) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *