शेखपुरा को रेलवे ओवरब्रिज की सौगात..सरकार ने मानी उपेन्द्र कुशवाहा की मांग, डीपीआर पर काम तेज

Sheikhpura:- रेलवे पर संसद की स्थाई समिति के सदस्य और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा शेखपुरा में ओवरब्रिज/अंडरब्रिज बनाने की मांग को सरकार ने मान लिया है.मांग को लेकर औपचारिक जवाब भी दिया गया है. रेलवे बोर्ड की तरफ से सांसद को भेजे गए जवाब में कहा गया है कि इस मामले में टेक्निकल फिजीबिलिटी रिपोर्ट/डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट का काम रेलवे ने शुरू कर दिया है.

राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने पिछले साल रेलवे पर संसद की स्थायी समिति में किऊल-गया सेक्शन पर स्थित शेखपुरा-काशीचक के बीच लेवल क्रॉसिंग नं 10 पर रेलवे ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनाने संबंधी सवाल किया था.इस संबंध में लोकसभा सचिवालय की ओर से रेलवे को ज्ञापन भेजा गया था.मंगलवार को रेलवे बोर्ड द्वारा कुशवाहा को इस संबंध में जवाब भेजा गया,जिसमें सूचना दी गई है कि रेलवे ने टीएफआर/डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है.रिपोर्ट पूरी हो जाने के बाद अगली कार्रवाई को जाएगी.

रेलवे ने अपने भेजे जवाब में बताया है कि किसी स्थान विशेष पर रेलवे ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनाने पर फैसला करते वक्त ट्रेनों के संचालन, आवाजाही, लोगों पर प्रभाव और उनकी व्यवहार्यता को संज्ञान में रखते हुए प्राथमिकता दी जाती है.किउल-गया रेलखंड पर शेखपुरा-काशीचक के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 10 पर ओवरब्रिज या अंडरब्रिज की मांग लंबे समय से स्थानीय निवासियों द्वारा की जा रही थी.

उपेन्द्र कुशवाहा ने मजबूती से इस मांग को रेलवे कि स्थायी समिति में रखा जिसके बाद रेलवे ने शेखपुरा के लोगों की जरूरत को समझते हुए यह कदम उठाया है. यह क्रॉसिंग अरियरी प्रखंड सहित शेखपुरा को जमुई और नवादा जिला को जोड़ता है.माना जा रहा है कि डीपीआर तैयार होने के बाद परियोजना का क्रियान्वयन काफी तेजी से होगा और शेखपुरा के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो जाएगी.

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने बताया कि RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा शेखपुरा की आम जनता से किए वादों को पूरा करने को लगातार सक्रिय हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों शेखपुरा में पटेल चौक पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने शेखपुरा किउल रेलखंड पर रोड ओवर ब्रिज (ROB) सहित अन्य योजनाओं पर काम करने का वादा किया था. इसी सिलसिले में पिछले दिनों राहुल कुमार भी दिल्ली में सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मिलकर अपनी बात रखी थी.

राहुल कुमार ने कहा कि हमारे नेता ने जो वादा किया उस पर उन्होंने प्रारंभिक काम के लिए सरकार से मंजूरी ले ली है और यह नए साल में शेखपुरा के लिए बड़ी सौगात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *