गांधी की प्रतिमा के पास प्रशांत किशोर को लगी थप्पड़ सरकार बदल देगी:-कैप्टेन मुकेश

Barbigha:-बीपीएससी परीथार्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर के गाल पर पड़े थप्पड़़ सरकार बदल देगी, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. शांतिपूर्ण अनशन को पुलिसिया बर्बरता ने जिस अहिंसक तरीके से जबरन उठाया उसकी अनुगूंज संपूर्ण बिहार के विद्यार्थियों के व्यापक समर्थन और प्रदर्शन में देखा जा सकता है.

इसी गांधी मैदान में कभी जेपी पर सरकार ने लाठी चलाने की गलती की थी. जिसके परिणामस्वरूप देशभर में छात्रों के चले आंदोलन ने देश की सरकार बदल दी थी.कैप्टेन मुकेश ने कहा उसी जेपी आंदोलन की उपज मौजूदा सरकार ने पुलिस से थप्पड़ चलवाकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है.उन्होंने कहा कि गांधी प्रतिमा के समक्ष अहिंसा फैलायी गयी और गांधी जी के आदर्शों को भूल कर नीतिश कुमार छात्रों के साथ ऐसे बर्ताव कर अपना कब्र खुदवा रही है.

पुलिस प्रशासन के इस अनुचित व्यवहार से छात्रों और समर्थकों में उबाल है.कैप्टन मुकेश ने कहा कि छात्रों के साथ अत्याचार और अन्याय हुआ है. बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता व्यापक तौर पर बरती गयी है, जिसका फल मौजूदा सरकार को भुगतना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *