Barbigha-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के चंदुकुआ मोहल्ला में बीते 22 मार्च को महोत्सव से लौट रही एक महिला का दो लोगों के द्वारा इज्जत लूटने का प्रयास किया गया.मामले को लेकर शेखपुरा के महिला थाना में महिला के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
महिला ने यह गंभीर आरोप बरबीघा बाजार निवासी दो युवकों पर पर लगाया है.बरबीघा बाजार की रहने वाली महिला ने बताया कि शनिवार को माहुरी मंडल पंचायत भवन में मथुरासिनी महोत्सव का आयोजन किया गया था.रात्रि करीब 9:00 के बाद वह महोत्सव से वापस अपने घर लौट रही थी.तभी रास्ते में घात लगाए दोनों युवको ने महिला को पीछे से पकड़ लिया.महिला ने बताया कि दोनों जबरन उनके कपड़े खोलने का प्रयास कर रहे थे.
हालांकि इसी दौरान महोत्सव से कुछ अन्य लोग उसी रास्ते से वापस लौटने लगे.महिला का शोर सुनकर कुछ लोग जब उस तरफ दौड़े तब दोनों अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.मामले को लेकर महिला थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है.जल्द इस मामले में पूरी जांच पड़ताल के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.